मुजफ्फरपुर, एजेंसियां। मुजफ्फरपुर के एक हॉस्टल में 12 साल के छात्र का शव मिला है । छात्र का नाम प्रभाकर कुमार है, जिसे सत्यम कुमार के नाम से भी जाना जाता है। जानकारी के मुताबिक , वह मौत से 4 घंटे पहले ही घर से हॉस्टल लौटा था ।
परिजनों का आरोप है कि बच्चे के स्कूल टीचर रंजीत ने उसकी हत्या की है , जो उसी स्कूल में पढ़ाते हैं ।
हालांकि, हॉस्टल स्टाफ का दावा है कि बच्चे ने फांसी लगाकर आत्महत्या की है। फिलहाल पुलिस ने बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है ।
इस बीच , एसडीपीओ टाउन -2 विनीता सिन्हा ने बताया है कि घटनास्थल की जांच और हॉस्टल में मौजूद अन्य छात्रों से बातचीत के आधार पर मामला आत्महत्या का लग रहा है ।
पुलिस दोनों ही पहलुओं पर जांच कर रही है कि बच्चे की हत्या की गई है या उसने आत्महत्या की है। पुलिस के अनुसार पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी ।
इस बीच , घटना के बाद से ही हॉस्टल वार्डन और कर्मचारी फरार हैं ।परिजनों के अनुसार सत्यम हॉस्टल नहीं जाना चाहता था , लेकिन मां के समझाने पर वह जाने को तैयार हो गया।
इसे भी पढ़ें