लखनऊ, एजेंसियां। उमरान मल्लिक के बाद भारत को मयंक यादव के रूप में नया स्पीड गन मिला है।
लखनऊ सुपर जायंट्स के तेज गेंदबाज मयंक यादव ने इस IPL के अपने पहले ही मैच में 156 की स्पीड से गेंद डाली और पंजाब के बल्लेबाजों को भौचक्क कर दिया।
इतना ही नहीं, उन्होंने पंजाब की पूरी पारी को ध्वस्त कर दिया और छा गये। उनकी तेज गेंदों का ही कमाल था कि जो मैच पंजाब आसानी से जीतती दिख रही थी, अंत में उसे हार का सामना करना पड़ा।
मयंक ने 4 ओवर में 27 रन देकर 3 विकेट लिए और प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए। वे डेब्यू पर प्लेयर ऑफ द मैच बनने वाले पहले पेसर बने हैं।
हालांकि, मयंक ने नाम की चर्चा इस वजह से नहीं है कि उन्होंने 3 विकेट लिए या प्लेयर ऑफ द मैच बने।
155.6 किलोमीटर प्रति घंटा (KMPH) की रफ्तार की गेंद ने उनका नाम क्रिकेट प्रेमियों की जुबान पर ला दिया है। यह इस सीजन की सबसे तेज गेंद है।
दिल्ली के रहने वाले मयंक ने अपनी 24 में से 8 गेंदें 150 KMPH की रफ्तार से ऊपर की फेंकी। उनकी सभी 24 गेंदों की स्पीड 140 KMPH से ऊपर रही।
कल के मैच में 200 रन का टारगेट चेज कर रही पंजाब ने 11 ओवर में बिना नुकसान के 101 रन बना लिए थे। तब कप्तान शिखर धवन 59 रन और जॉनी बेयरस्टो 42 रन नाबाद थे।
मयंक ने पहले तो जॉनी बेयरस्टो को आउट करके शतकीय ओपनिंग साझेदारी को तोड़ा किया। फिर प्रभसिमरन और जितेश शर्मा को आउटकर पंजाब के मिडिल ऑर्डर को ध्वस्त कर दिया।
उन्हें तीनों विकेट भी स्पीड के कारण ही मिले।
मयंक ने बेयरस्टो को 141 की रफ्तार से शॉर्ट गेंद फेंकी और वो आउट हो गए। प्रभसिमरन सिंह को 147 स्पीड की शॉर्ट पिच बॉल डाली, जिसे प्रभसिमरन पुल करने गए और स्पीड से पूरी तरह बीट हुए। उसके बाद 141 की रफ्तार वाली शॉर्ट गेंद पर जितेश शर्मा को भी कैच कराया।
मयंक यादव ने दिल्ली के सोनेट क्रिकेट क्लब में ट्रेनिंग ली है। यह वही अकादमी है, जहां से भारतीय विकेटकीपर ऋषभ पंत, शिखर धवन और आशीष नेहरा जैसे दिग्गज क्रिकेटर निकले हैं।
नेहरा के कोच ने उन्हें पहली बार देखकर कहा था- ‘एक दिन सबसे तेज गेंदबाज बनेगा।’ डेब्यू मैच में तूफानी गेंदबाजी करने वाले मयंक को कमेंटेटर्स ने राजधानी एक्सप्रेस का निकनेम दिया।
आम तौर किसी सुपरफास्ट बॉलर का निकनेम उस शहर के ऊपर रखा जाता है, जहां का वह रहने वाला होता है। इसलिए शोएब अख्तर को रावलपिंडी एक्सप्रेस और उमरान मलिक को जम्मू एक्सप्रेस कहा जाता है।
दिल्ली देश की राजधानी है और राजधानी एक्सप्रेस नाम की ट्रेन पूरे देश में स्पीड के लिए मशहूर है तो मयंक को राजधानी एक्सप्रेस कहा गया।
हालांकि, राजधानी एक्सप्रेस की अधिकतम स्पीड 130 KMPH ही है। मयंक की गेंदें इससे कहीं तेज हैं।
इसे भी पढ़ें
CMAT प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू, जानें रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख