नई दिल्ली, एजेंसियां। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 19 फरवरी से पाकिस्तान में शुरू हो रही है, और भारतीय टीम 15 फरवरी को दुबई के लिए रवाना हो चुकी है। भारतीय टीम की कप्तानी रोहित शर्मा के पास है, जिन्होंने 2024 टी20 वर्ल्ड कप में भारत को जीत दिलाई थी।
भारत अपना पहला मैच 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगा। टीम में कुलदीप यादव, जडेजा, सुंदर, पटेल और चक्रवर्ती जैसे पांच स्पिनर्स शामिल हैं।
23 फरवरी को भारत-पाकिस्तान के बीच बहुप्रतीक्षित मुकाबला होगा, जबकि भारत का आखिरी ग्रुप मैच 2 मार्च को न्यूजीलैंड के खिलाफ होगा।
इसे भी पढ़ें