Indian officer: भारतीय अफसर बोले- ऑपरेशन सिंदूर में हमारे विमान तबाह हुए, दूतावास बोला- बयान तोड़ा-मरोड़ा गया [Indian officer said- our planes were destroyed in Operation Sindoor, embassy said- statement was distorted]

0
41

Indian officer:

बाली, एजेंसियां। इंडोनेशिया में भारतीय दूतावास के सैन्य अफसर कैप्टन शिव कुमार (डिफेंस अटैची) के एक बयान पर विवाद हो गया है। उन्होंने कहा, ‘ऑपरेशन सिंदूर के शुरुआती चरण में भारतीय वायुसेना को पाकिस्तानी सैन्य प्रतिष्ठानों (डिफेंस एस्टैबलिशमेंट) पर हमला करने की अनुमति नहीं थी। उसे सिर्फ आतंकी ढांचे को निशाना बनाने के निर्देश थे। इसी वजह से भारत ने कुछ लड़ाकू विमान खो दिए।’ कैप्टन शिव कुमार 10 जून को जकार्ता की एक यूनिवर्सिटी में ‘भारत-पाक वायु युद्ध और इंडोनेशिया की सामरिक रणनीति’ विषय पर सेमिनार में बोल रहे थे।

Indian officer:बयान को संदर्भ से अलग पेश किया गया:

इंडोनेशिया में भारतीय दूतावास ने कहा कि डिफेंस अटैची का बयान संदर्भ से हटाकर बताया जा रहा है। उनके प्रजेंटेशन की मंशा और मूल उद्देश्य को गलत तरीके से पेश किया गया।

Indian officer:कांग्रेस बोली- सरकार ने देश को गुमराह किया:

कांग्रेस ने केंद्र पर देश को ‘गुमराह’ करने का आरोप लगाया। पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने कहा, ‘पहले CDS ने सिंगापुर में महत्वपूर्ण खुलासे किए। अब वरिष्ठ रक्षा अधिकारी इंडोनेशिया में ऐसे दावे करते हैं, लेकिन प्रधानमंत्री सर्वदलीय बैठक की अध्यक्षता करने और विपक्ष को विश्वास मंा लेने से क्यों इनकार कर रहे हैं?

इसे भी पढ़ें

इंडोनेशिया में बाढ़ में मचायी तबाही, 13 लोगों की मौत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here