मुंबई, एजेंसियां। भारत ने विमेंस अंडर-19 एशिया कप का खिताब जीत लिया है। यह विमेंस अंडर-19 एशिया कप का पहला एडिशन है। भारतीय टीम ने बांग्लादेश अंडर-19 टीम को 41 रन से हराया।
बांग्लादेश ने टास जीत कर पहले बॉलिंग कीः
बांग्लादेश की कप्तान सुमैया अख्तर ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला किया। भारत ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट पर 117 रन बनाए। जवाब में बांग्लादेश का नियमित अंतराल पर विकेट गिरता रहा। टीम 18.3 ओवर में 76 रन पर ऑलआउट हो गई।
भारत के लिए अर्धशतकीय पारी खेलने वाली गोंगडी त्रिशा को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
त्रिशा ने 47 गेंदों पर 52 रन की पारी खेली। 5 चौके और 2 छक्के जड़े।
इसके अलावा मिथिला विनोद ने 12 गेंदों पर 2 चौके और 1 छक्के की मदद से 17 रन बनाए।
वहीं, बांग्लादेश के लिए फरजाना इस्मिन ने 31 रन देकर 4 विकेट लिए। निशिता अख्तर ने 23 रन देकर 2 विकेट लिए।
इसे भी पढ़ें
28 दिसंबर को महिलाओं के खाते में आयेगी मंईयां सम्मान योजना की राशि