नई दिल्ली, एजेंसियां। युवराज सिंह की अगुआई वाली इंडिया चैंपियंस टीम ने शनिवार को पाकिस्तान चैंपियंस को हराकर वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स ट्रॉफी अपने नाम कर ली है।
भारत ने पाकिस्तान की ओर से दिए गए 157 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 19.1 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 159 रन बनाकर ट्रॉफी अपने नाम कर लिया।
इंडिया चैंपियंस की जीत में ओपनर अंबाती रायुडू और हाल ही में टीएमसी सांसद बने यूसुफ पठान ने अहम भूमिका निभाई। इस फाइनल का आयोजन बर्मिंघम में हुआ था। इस लीग में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके खिलाड़ी खेल रहे थे।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंडिया चैंपियंस (India Champions) टीम को रॉबिन उथप्पा और अंबाती रायुडू (Ambati Rayudu) ने अच्छी शुरुआत दिलाई। दोनों ने पहले विकेट के लिए 34 रन की साझेदारी की। उथप्पा ने 10 रन बनाए।
उथप्पा के आउट होने के बाद भारत ने सुरेश रैना के रूप में अपना दूसरा विकेट जल्दी ही खो दिया। रैना 4 रन बनाकर आउट हुए। रैना जब आउट हुए उस समय भारत का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 38 रन था।
इसके बाद रायुडू को गुरकीरत सिंह मान का अच्छा साथ मिला। दोनों बल्लेबाजों ने इंडिया चैंपियंस के स्कोर को 98 तक ले गए। गुरकीरत सिंह मान 34 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।
अंबाती रायुडू ने 30 गेंदों पर 5 चौकों और दो छक्कों की मदद से 50 रन की बहुमूल्य पारी खेली। यूसुफ पठान 16 गेंदों पर 30 रन की ताबड़तोड़ पारी खेलकर आउट हुए।
वहीं इंडिया चैंपियंस के कप्तान युवराज सिंह ने नाबाद 15 रन की पारी खेली। पाकिस्तान की ओर से आमिर यमीन ने सबसे ज्यादा 2 विकेट लिए।
यूनिस खान की कप्तानी वाली पाकिस्तान चैंपियंस टीम ने 157 रन का दिया लक्ष्य
इससे पहले यूनिस खान की कप्तानी वाली पाकिस्तान चैंपियंस ने 6 विकेट पर 156 रन बनाए। पाकिस्तान चैंपियस की ओर से अनुभवी आलराउंडर शोएब मलिक ने 36 गेंदों पर 41 रन की पारी खेली वहीं विकेटकीपर ओपनर बल्लेबाज कामरान अकमल ने 24 रन का योगदान दिया।
मकसूद 21 रन बनाकर आउट हुए वहीं मिस्बाह उल हक 18 रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट हुए। भारत की ओर से तेज गेंदबाज अनुरीत सिंह ने सबसे अधिक 3 विकेट झटके। विनय कुमार, पवन नेगी और इरफान पठान ने एक एक विकेट चटकाया।
अंबाती रायुडू बने प्लेयर ऑफ द मैच
इंडिया चैंपियंस ने ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस को हराकर फाइनल में जगह बनाई थी वहीं पाकिस्तान चैंपियंस ने वेस्टइंडीज को हराकर खिताबी मुकाबले में अपनी जगह पक्की की थी।
इस टूर्नामेंट में भारत, पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका की टीमों ने हिस्सा लिया था। रायुडू को इस फाइनल मैच की शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
इसे भी पढ़ें