India vs England 2nd Test:
बर्मिंघम, एजेंसियां। भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच का खेल बर्मिंघम के एजबेस्टन मैदान पर जारी है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने पहले सत्र में दो विकेट गंवाए। केएल राहुल और करुण नायर पवेलियन लौट चुके हैं, जबकि यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल क्रीज पर डटे हुए हैं। लंच तक भारत का स्कोर 98 रन पर दो विकेट है। करुण नायर ने 50 गेंदों में 31 रन बनाए और यशस्वी ने 59 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया।
यशस्वी और करुण
यशस्वी और करुण के बीच अच्छी साझेदारी देखने को मिली, जिसमें उन्होंने 80 रनों की साझेदारी निभाई। इंग्लैंड की तरफ से ब्रायडन कार्स ने करुण नायर को आउट कर भारत को दूसरा झटका दिया। भारत की टीम ने तीन बदलाव किए हैं, जिसमें शार्दुल ठाकुर, सूर्यकुमार यादव और जसप्रीत बुमराह की जगह नई रणनीति अपनाई गई है। इंग्लैंड की गेंदबाजी तेज और स्पिन दोनों मोर्चों पर सक्रिय है। भारत इस मैच में पिछली हार का बदला लेने की पूरी कोशिश कर रहा है। अभी यशस्वी और शुभमन गिल पारी को संभाले हुए हैं और टीम को आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी निभा रहे हैं। मैच का रोमांच बना हुआ है और सभी क्रिकेट प्रेमी लाइव अपडेट्स पर नजर बनाए हुए हैं।
इसे भी पढ़ें
भारत और इंग्लैंड की टीम पहुंची प्रैक्टिस सेशन में, चप्पे-चप्पे पर पुलिस