रचिन रवींद्र शतक की ओर बढ़ रहे
बेंगलुरु, एजेंसियां। भारत और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला बेंगलुरु में खेला जा रहा है। शुक्रवार को मुकाबले का तीसरा दिन है और पहले सेशन का खेल जारी है।
न्यूजीलैंड ने पहली पारी में 7 विकेट पर 302 रन बना लिए हैं। टीम की बढ़त 250 पार हो चुकी है। रचिन रवींद्र और टिम साउदी क्रीज पर हैं। दोनों के बीच फिफ्टी पार्टनरशिप हो चुकी है। रचिन फिफ्टी पूरी कर चुके हैं और सेंचुरी की ओर बढ़ रहे हैं।
हेनरी 8 रन बनाकर आउटः
मैट हेनरी 8 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें रवींद्र जडेजा ने आउट किया। उन्होंने ग्लेन फिलिप्स (14 रन) और विल यंग (33 रन) को भी आउट किया।
बुमराह ने टॉम ब्लंडेल (5 रन) का विकेट लिया। वे इस साल के टेस्ट में टॉप विकेट टेकर बन गए हैं। डेरिल मिचेल (18 रन) मोहम्मद सिराज का शिकार बने। कॉन्वे 91 और लैथम 15 रन बनाकर आउट हुए।
दूसरा दिन न्यूजीलैंड के नाम रहाः
बेंगलुरु टेस्ट का दूसरा दिन न्यूजीलैंड के नाम रहा। कीवी टीम ने पहले भारत को पहली पारी में 46 रन पर ऑलआउट किया। फिर स्टंप्स तक 3 विकेट पर 180 रन भी बना लिए थे। 3 मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले का पहला दिन बारिश की वजह से रद्द हो गया था।
इसे भी पढ़ें