मेलबर्न, एजेंसियां। भारत को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल में जगह बनाने के लिए मेलबर्न और सिडनी टेस्ट जीतने ही होंगे। साउथ अफ्रीका ने पाकिस्तान को पहले टेस्ट में हराकर फाइनल के लिए जगह बना ली है।
ऐसे में भारत को बचे हुए अपने दोनों टेस्ट जीतना जरूरी है। ऑस्ट्रेलिया एक मैच ही जीतने पर क्वालिफाई कर जाएगी। रविवार को साउथ अफ्रीका ने पाकिस्तान को पहला टेस्ट हराकर फाइनल में जगह कन्फर्म कर ली।
इसे भी पढ़ें
भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 340 रन के लक्ष्य पर पांचवें दिन 112 रन बनाए,तीन विकेट गंवाए