बुडापेस्ट, एजेंसियां। भारत ने सोमवार, 22 सितंबर को संपन्न हुए 45वें चेस ओलिंपियाड में ऐतिहासिक प्रदर्शन करते हुए ओपन और विमेंस कैटेगरी में गोल्ड मेडल जीत लिए।
साथ ही देश को इंडिविजुअल कैटेगरी में भी 4 गोल्ड मिले। मेंस और विमेंस दोनों कैटेगरी में 2-2 प्लेयर्स ने पहला स्थान हासिल किया।
अर्जुन ने ओपन कैटेगरी के 10वें राउंड में आखिरी मुकाबला जीतकर भारत का गोल्ड पक्का किया था।
दिव्या देशमुख ने विमेंस कैटेगरी के 10वें और 11वें राउंड में जीत हासिल की।
इनसे हुआ भारतीय खिलाड़ियों का मुकाबला
चेस ओलिंपियाड के 11वें राउंड में विमेंस टीम इंडिया ने अजरबैजान को 3.5-0.5 से हराया।
ओपन कैटेगरी में भारत ने 10वें राउंड के बाद ही पहली पोजीशन कन्फर्म कर ली थी, लेकिन विमेंस टीम का गोल्ड 11वें राउंड के बाद कन्फर्म हुआ।
क्योंकि दूसरे नंबर पर मौजूद कजाकिस्तान की टीम ने अमेरिका के खिलाफ 2-2 से ड्रॉ खेल लिया।
इस कारण भारत 19 पॉइंट्स के साथ पहले और कजाकिस्तान 18 पॉइंट्स के साथ दूसरे नंबर पर रहा।
इसे भी पढ़ें