पेरिस, एजेंसियां। पैरालिंपिक गेम्स में इतिहास रचते हुए कपिल परमार ने जूडो में भारत को पहला मेडल दिलाया है। जूडो खिलाड़ी कपिल परमार ने मेंस J-1 कैटेगरी में ब्रॉन्ज मेडल जीता है।
कपिल परमार मध्य प्रदेश के सीहोर के रहने वाले हैं। बचपन में करंट लगने से उनकी आंखों की 80% रोशनी चली गई थी। साथ ही वो 6 महीना कोमा में भी रहे।
इसे भी पढ़ें