मेघालय,एजेंसियां: भारत और फ्रांस के बीच मेघालय में संयुक्त सैन्य अभ्यास शक्ति का 7वां संस्करण चल रहा है।
ये संयुक्त सैन्य अभ्यास मेघालय के उमरोई में पूरी तरह से युद्ध के अभ्यास के लिए विकसित और आधुनिक विदेशी प्रशिक्षण मोड में किया जा रहा है।
दोनों देशों के बीच यह अभ्यास 26 मई 2024 तक चलेगा।
मेघालय में सैन्य युद्धाभ्यास में हाई स्पीड फिटनेस ट्रेनिंग, सामरिक अभ्यास और दोनों देश की सेनाओं के बीच में आपसी तालमेल बिठाना, मुश्किल पहाड़ी क्षेत्रों में आतंकियों से निपटने के गुर, पहाड़ियों पर माउंटेन वारफेयर के लिए खास प्रशिक्षण देने के लिए टीम बनाई गई है।
इसका मकसद पहाड़ी और अर्ध-शहरी क्षेत्रों में तमाम तरह के मुस्किल ऑपरेशन्स को अंजाम देना है।
इससे पहले संयुक्त सैन्य अभ्यास नवंबर 2021 में फ्रांस में आयोजित किया गया था। इस अभ्यास में देश की सेना का प्रतिनिधित्व तीन ऑफसरों, तीन जूनियर कमीशंड ऑफिसर और गोरखा राइफल्स और सपोर्ट आर्म्स के 37 जवानों की एक टीम ने किया था।
यह अभ्यास मुश्किल परिदृश्यों में एक साथ काम करने और दोनों देशों की सैन्य क्षमताओं को बढ़ावा देने के लिए किया जा रहा है।
इस अभ्यास के लिए भारतीय नौसेना और वायु सेना के कुछ बैकअप के साथ, मुख्य रूप से राजपूत रेजिमेंट से 90 सैनिकों की एक टीम तैयार की गई है।
वहीं 90 सैनिकों वाली फ्रांसीसी टुकड़ी का प्रतिनिधित्व मुख्य रूप से 13वीं फॉरन लिजन हाफ-ब्रिगेड के कर्मियों द्वारा किया जा रहा है।
इसे भी पढ़ें