अश्विन ने शाकिब को आउट किया
कानपुर, एजेंसियां। भारत-बांग्लादेश दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन का खेल शुरू हो गया है। दो दिनों बाद आज कानपुर में धूप निकल आई है।
इससे पहले, दूसरे और तीसरे दिन बारिश की वजह से खेल रद्द कर दिया गया था। जबकि पहले दिन केवल 35 ओवर का खेल हो पाया था।
बांग्लादेश का स्कोर 6 विकेट पर 171
फिलहाल चौथे दिन के पहले सेशन का खेल जारी है। बांग्लादेश ने 107/3 के स्कोर से आगे खेलना शुरू किया। टीम ने 6 विकेट के नुकसान पर 170 रन बना लिए हैं। मोमिनुल हक क्रीज पर हैं। मोमिनुल हक अपना अर्धशतक पूरा कर चुके हैं।
बांग्लादेश को पांचवां झटका लिट्टन दास के रूप में लगा। मोहम्मद सिराज की बॉल पर रोहित शर्मा ने लिट्टन दास का एक हाथ से शानदार कैच पकड़ा।
मुकाबले के पहले दिन सिर्फ 35 ओवर का ही खेल हो सका था, इनमें बांग्लादेश ने 3 विकेट खोकर 107 रन बनाए थे।
इसे भी पढ़ें
भारत-बांग्लादेश टेस्ट के पहले दिन बारिश के आसार, चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में होगा मुकाबला