रांची। रांची में खेले जा रहे भारत और के बीच चौथा टेस्ट मैच अब तक भारत के लिए बढि़या रहा है।
जेएससीए स्टेडियम में खेले जा रहे मैच के पहले दिन लंच तक इंग्लैंड की आधी टीम पैवेलियन वापस लौट चुकी है।
लंच के बाद इंग्लैंड की टीम का स्कोर 5 विकेट पर 128 रन है। इससे पहले इंग्लैड की टीम ने टास जीता और पहले बैटिंग करने का फैसला लिया। टीम की शुरुआत ठीक रही।
पहले घंटे के खेल में टीम ने बिना किसी नुकसान के 43 रन बना लिये थे। इसके बाद भारत की ओर से टेस्ट मैच में डेब्यू कर रहे आकाशदीप कहर बन कर टूटे।
उन्होंने इंग्लैंड के तीन बल्लेबाजों को पैवेलियन की राह दिखायी। उनके अलावा रवींद्र जडेजा और रविचंद्र अश्विन को एक-एक विकेट मिले। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रूट क्रिज पर जमे हुए हैं।
इधर, मैच लेकर रांची के क्रिकेट प्रेमियों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। इंग्लैंड से भी कई क्रिकेट प्रेमी मैच देखने आये हुए हैं।
सुबह से ही क्रिकेट प्रेमियों की भीड़ स्टेडियम के बाहर जुटने लगी थी। स्टेडियम के अंदर बड़ी संख्या में स्कूली छात्र भी पहुंचे हुए हैं।
साथ ही, विभिन्न कोचिंग संस्थानों के खिलाड़ी भी अपने फेवरेट प्लेयरों को देखने और मिलने पहुंचे हैं।
इसे भी पढ़ें
झारखंड विधानसभा: हंगामे के बद सदन की कार्यवाही सोमवार तक स्थगित