IND vs ENG:
लंदन, एजेंसियां। भारत और इंग्लैंड के बीच लीड्स में खेले जा रहे पहले टेस्ट के चौथे दिन केएल राहुल ने शानदार 137 रनों की पारी खेली। यह शतक उनके टेस्ट करियर का 9वां शतक रहा। राहुल ने मुश्किल समय में टीम को संभाला और अपनी बल्लेबाजी से आलोचकों को करारा जवाब दिया। दिन का खेल खत्म होने के बाद जब वह प्रेस कांफ्रेंस में आए, तो अपनी बैटिंग पोजीशन को लेकर खुलकर बोले।
IND vs ENG:राहुल ने कहा
राहुल ने कहा, “पिछले कुछ सालों में मुझे अलग-अलग पोजीशन पर बल्लेबाजी करनी पड़ी. मैं खुद भूल गया था कि मेरी असली बैटिंग पोजीशन क्या है। कभी ओपनिंग, कभी नंबर 3 या 6 पर भेजा गया. लेकिन मैंने हर बार अपनी जिम्मेदारी निभाने की कोशिश की।” उन्होंने यह भी कहा कि अब बतौर ओपनर उन्हें अपने रोल का आनंद आ रहा है और वह इस चुनौती को स्वीकार कर रहे हैं राहुल का यह बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है। उन्होंने संकेत दिया कि बार-बार बैटिंग ऑर्डर में बदलाव उन्हें प्रभावित करता रहा है, लेकिन उन्होंने टीम के लिए हर भूमिका निभाने की कोशिश की।
IND vs ENG:राहुल के आंकड़ों
राहुल के आंकड़ों की बात करें तो उन्होंने टेस्ट में 85 बार ओपनिंग करते हुए 2982 रन बनाए हैं, जिसमें 8 शतक शामिल हैं। इसके अलावा उन्होंने नंबर 3 पर 112, नंबर 4 पर 86 और नंबर 6 पर 234 रन बनाए हैं। अब मुकाबला पांचवें दिन में प्रवेश कर चुका है। इंग्लैंड को जीत के लिए 350 रन चाहिए जबकि भारत को 10 विकेट. राहुल ने कहा, “यह किसी ब्लॉकबस्टर फिल्म जैसा होगा. हम हर संभव दबाव बनाने की कोशिश करेंगे।”
इसे भी पढ़ें
IPL 2025: प्लेऑफ की चारों टीमें तय, अब होगी टॉप टू में रहने की लड़ाई