पिस्का नगडी। प्रखंड के नारो पंचायत अंतर्गत सरना टोली में गुरुवार को इंद जतरा का आयोजन किया गया।
जतरा में बाजरा, सिठियो, बांध टोली, नगडी सहित कई स्थानों के खोडहा ने अपने पारंपरिक वेशभूषा के साथ जतरा स्थल पर पहुंचे।
जतरा में मुख्य अतिथि के रूप में नगड़ी जिला परिषद सदस्य पूनम देवी ने कहा कि जतरा प्राचीन काल से चला आ रहा है इस परंपरा को सम्हाल कर रखना हमारी जिम्मेदारी है।
इस अवसर पर बजरंग महतो, अनिता तिर्की, बुधराम तिर्की, अभिषेक उर्फ़ गोलू मुंडा, संतोष उरांव, अंजलि खलखो, अनिता कच्छप, रीना देवी, प्रेम तिर्की सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित हुए।
इसे भी पढ़ें
भाजपा महिला मोर्चा ने नगड़ी के कुल्गू स्थित वृद्धाश्रम में मनाया पीएम मोदी का 73 वां जन्मदिन