IND-ENG second test:
बर्मिंघम, एजेंसियां। बर्मिंघम टेस्ट के तीसरे दिन भी भारत ने अपनी मजबूत स्थिति कायम रखी है। 587 रन के जवाब में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 407 रन ही बनाने दिए। भारत को पहली पारी में 180 रन की बढ़त मिली। यहां से टीम ने पहली पारी में 1 विकेट खोकर 64 रन बना लिए।
ब्रुक और स्मिथ के बीच 303 रन की साझेदारीः
इंग्लैंड ने तीसरे दिन 88 रन पर ही 5 विकेट गंवा दिए थे। यहां से जैमी स्मिथ ने 184 और हैरी ब्रूक ने 158 रन बनाए। दोनों ने टीम के लिए 303 रन की पार्टनरशिप कर ली। भारत से मोहम्मद सिराज ने 6 और आकाशदीप ने 4 विकेट लिए।
ब्रूक-स्मिथ ने इंग्लैंड को मजबूती दिलाईः
तीसरे दिन इंग्लैंड ने 77/3 के स्कोर से आगे खेलना शुरू किया। मोहम्मद सिराज ने एक ही ओवर में जो रूट और बेन स्टोक्स को पवेलियन भेज दिया। रूट ने 22 रन बनाए, स्टोक्स खाता भी नहीं खोल सके। ब्रूक और स्मिथ ने फिर ट्रिपल सेंचुरी पार्टनरशिप की। ब्रूक 158 रन बनाकर आउट हुए, वहीं स्मिथ 184 रन बनाकर नॉटआउट रहे। उनके सामने टीम 407 रन पर ऑलआउट हो गई।
भारत दूसरी पारी में 1 विकेट पर 64..
दूसरी पारी में भारत ने दिन का खेल खत्म होने तक 1 विकेट के नुकसान पर 64 रन बना लिए। टीम 244 रन से आगे हैं। केएल राहुल 28 और करुण नायर 7 रन के स्कोर से चौथे दिन अपनी पारी आगे बढ़ाएंगे। यशस्वी जायसवाल 28 रन बनाकर जोश टंग की गेंद पर LBW हुए।
इसे भी पढ़ें