लातेहार। लातेहार जिले में पुल निर्माण कार्य में लगे मुंशी बाल गोविंद साव (55 वर्ष) की गला रेत कर हत्या कर दी गई। घटना चंदवा और लातेहार के सीमा क्षेत्र में स्थित ओरगा नदी पर बन रहे पुल निर्माण स्थल पर हुई। मृतक कुलगाला रिचूगुट्टा गांव का निवासी था और पुल निर्माण कार्य में गार्ड की भूमिका निभा रहा था।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, गुरुवार रात करीब 9 बजे अज्ञात अपराधी निर्माण स्थल पर पहुंचे और धारदार हथियार से मुंशी बाल गोविंद साव की हत्या कर दी। पुलिस ने घटनास्थल से एक पर्चा बरामद किया है, जिसमें झारखंड संघर्ष जन्म मुक्ति मोर्चा नामक संगठन ने इस हत्या की जिम्मेदारी ली है।
पर्चे में यह भी लिखा था कि हत्या का कारण मुंशी द्वारा लेवी न देने का था।
घटना के बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई शुरू कर दी है। थाना प्रभारी के मुताबिक, प्रथम दृष्टया यह हत्या लेवी के लिए दबाव बनाने के कारण हुई प्रतीत होती है।
पुलिस अधिकारियों ने घटनास्थल पर कार्यरत मजदूरों से पूछताछ शुरू कर दी है, ताकि हत्यारों तक जल्द पहुंचा जा सके।
इस मामले में पुलिस का कहना है कि हत्यारों की गिरफ्तारी जल्द ही कर ली जाएगी। वहीं, स्थानीय लोग भी घटना से हैरान हैं और पुलिस से कड़ी कार्रवाई की उम्मीद कर रहे हैं।
इसे भी पढ़ें
लातेहार के लोक अदालत में 12.5 हजार मामलों का निपटारा, 5.92 करोड़ का सेटलमेंट