पटना, एजेंसियां। बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस (BSAP) के 935 ट्रेनी सिपाही चिलचिलाती धूप में धरने पर बैठ गए हैं। ट्रेनी सिपाहियों का आरोप है कि उन्हें जहर मिला खाना दिया जा रहा है।
खाने की क्वालिटी भी खराब है। दरअसल, रविवार को नाश्ते में पूड़ी, जलेबी और काबुली चने की सब्जी खाने के बाद 265 ट्रेनी सिपाहियों की तबीयत बिगड़ गई थी।
इसके बाद ट्रेनी सिपाहियों को तुरंत वीरपुर अनुमंडल अस्पताल में भर्ती करवाया गया। इलाज के बाद रात 1 बजे सभी को डिस्चार्ज कर दिया गया।
आरोप है कि जिस खाने से तबीयत बिगड़ी उसमें सल्फास (गेहूं को कीड़ों से बचाने वाली जहरीली दवा) मिलाया गया था।
किचन से सल्फास की पुड़िया भी मिली है। हालांकि, खाने में सल्फास मिलाने की अभी तक पुष्टि नहीं हुई है।
प्रदर्शन कर रहे सभी ट्रेनी सिपाही हैं। ट्रेनिंग पूरी होते ही डिपार्टमेंटल एग्जाम के बाद इन्हीं में से SI बनाए जाएंगे।
इसे भी पढ़ें
बिहारः गैंगरेप के बाद हत्या, ब्रेस्ट काटे,प्राइवेट पार्ट पर चाकू मारा