चंद्रबाबू बोले- लोग ज्यादा बच्चे पैदा करे
अमरावती, एजेंसियां। आंध्र प्रदेश के CM एन चंद्रबाबू नायडू ने कहा कि राज्य में लोगों की बढ़ती औसत उम्र चिंता का विषय है। परिवारों को कम से कम दो या उससे ज्यादा बच्चे पैदा करने चाहिए।
आने वाले समय में जिनके दो या उससे ज्यादा बच्चे होंगे, वहीं स्थानीय निकाय चुनाव लड़ पाएंगे। राज्य सरकार इसके लिए जल्द ही कानून बनाएगी।
कई जिले ऐसे, जहां सिर्फ बुजुर्ग ही बचेः
नायडू ने आगे कहा कि आंध्र प्रदेश के कई जिले ऐसे हैं, जहां गांवों में सिर्फ बुजुर्ग ही बचे हैं।
दत्रिण के राज्यों में गिर रहा फर्टिलिटी रेटः
साउथ के राज्यों में फर्टिलिटी रेट लगातार गिरता जा रही है। देश में औसत प्रजनन दर जहां 2.1 है, वहीं साउथ स्टेट्स में यह आंकड़ा गिरकर 1.6 तक पहुंच गया है।
CM ने कहा, पहले वह पॉपुलेशन कंट्रोल की बात करते थे, लेकिन अब स्थिति बदल गई है।
घट रही युवा आबादीः
बूढ़ा हो रहा भारत, युवा आबादी घट रही केंद्र की यूथ इन इंडिया-2022 रिपोर्ट के मुताबिक 2036 तक देश की 34.55 करोड़ आबादी ही युवा होगी, जो अभी 47% से ज्यादा है।
अभी देश में 25 करोड़ युवा 15 से 25 साल के बीच के हैं। अगले 15 साल में यह और तेजी से गिरेगी।
इसे भी पढ़े
4थी बार आंध्र प्रदेश के सीएम बने चंद्रबाबू नायडू, पवन कल्याण डिप्टी सीएम