वाशिंगटन, एजेंसियां। अमेरिकी कोर्ट ने भारतीय उद्योगपति गौतम अडानी के खिलाफ रिश्वतखोरी के आरोपों को लेकर बड़ा फैसला सुनाया है। कोर्ट ने अडानी और अन्य आरोपियों के खिलाफ चल रहे सभी मामलों को एक साथ सुनने का आदेश दिया है। यह निर्णय तब आया है जब अडानी पर ऊर्जा कॉन्ट्रैक्ट्स हासिल करने के लिए रिश्वत देने के आरोप लगाए गए हैं, हालांकि अडानी समूह इन आरोपों का खंडन कर चुका है।
सभी मामलों का जॉइंट ट्रायल होगा
न्यूयॉर्क की कोर्ट ने अडानी और अन्य आरोपियों के खिलाफ चल रहे मुकदमों को क्लब करने के आदेश दिए हैं। इन मामलों में अडानी के खिलाफ आपराधिक और सिविल दोनों प्रकार के मामले शामिल हैं। कोर्ट का मानना है कि सभी आरोप और लेनदेन समान प्रकृति के हैं, इस कारण इनका एक साथ ट्रायल करना न्यायिक प्रक्रिया को सरल और प्रभावी बनाएगा।
शेड्यूलिंग में आसानी होगी, कहे कोर्ट के अधिकारी
अमेरिकी कोर्ट के अनुसार, इस फैसले से केस शेड्यूलिंग में परेशानी से बचा जा सकता है और न्यायिक प्रक्रिया भी बेहतर होगी। सभी मामलों को डिस्ट्रिक्ट जज निकोलस जी गैरोफिस की अदालत में सौंपा जाएगा, जो अडानी के खिलाफ चल रहे आपराधिक मामलों को देख रहे हैं।
इसे भी पढ़ें
पूर्व PM मनमोहन सिंह को अमेरिकी विदेशमंत्री ने श्रद्धांजलि दी