रांची। आईआईएम रांची में नए सत्र यानी 2024-2026 के लिए एमबीए, एमबीए बीए और एमबीए एचआर पाठ्यक्रम में नामांकन की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है।
साथ ही क्लास भी शुरू हो गए हैं। इस साल के नामांकन में छात्राओं की संख्या में बढ़ोतरी हुई है।
वहीं विभिन्न राज्यों के साथ-साथ और केंद्र शासित प्रदेशों से छात्र-छात्राएं आईआईएम रांची में शिक्षा प्राप्त करने के लिए आए हैं।
इस साल एमबीए में कुल 344 स्टूडेंट्स, एमबीए एचआर में 58 और एमबीए बीए में 35 स्टूडेंट्स का नामांकन हुआ है।
इस साल एमबीए प्रोग्राम में 41.56 प्रतिशत छात्राओं की भागीदारी होगी। वहीं सभी प्रोग्राम मिलाकर छात्राओं की संख्या 37.07 प्रतिशत है। छात्राओं की संख्या में पिछले साल के अपेक्षा वृद्धि हुई है।
इसे भी पढ़ें
”प्रबंधन अध्ययन में आईआईएम अहमदाबाद विश्व के प्रमुख 25 संस्थानों में,जेएनयू देश का शीर्ष विवि”