पटना : कांग्रेस नेता राहुल गांधी की संसद सदस्यता समाप्त होने के बाद देश में मचे सियासी घमासान के बीच कांग्रेस के समर्थन में जदयू भी उतर गया। जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने 2015 में दिए गए बयानों को आधार बनाकर भाजपा पर निशाना साधा है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए ललन सिंह ने एक पुराना वीडियो ट्वीट किया है। इस वीडियो में पीएम मोदी को नीतीश कुमार के डीएनए पर सवाल उठाते सुना जा सकता है। इसी को लेकर ललन सिंह ने भाजपा से पूछा है कि अगर पीएम पर सवाल उठाना पिछड़ों का अपमान है तो नीतीश पर सवाल उठाना क्या है? नीतीश भी तो पिछड़ी जाति से हैं।
तब भाजपा नीतीश और लालू यादव की पार्टी के खिलाफ चुनाव लड़ रही थी। उसी चुनावी कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नीतीश कुमार के डीएनए पर सवाल उठाए थे। ललन सिंह ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि भाजपा के छोटे से लेकर बड़े सभी नेता एक सुर में बोल रहे हैं प्रधानमंत्री के खिलाफ बोलना पिछड़े वर्ग का अपमान है। मुझे तो हंसी भी आती है! हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 25 जुलाई 2015 की याद दिलाना चाहते हैं, जब नरेंद्र मोदी ने मंच से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के डीएनए पर सवाल खड़े किए थे। नीतीश कुमार किस वर्ग से आते हैं..?
भाजपा के नेता अब जरा जवाब दें..! उन्होंने उस समय का नरेन्द्र मोदी के भाषण का वीडियो भी ट्वीट किया है, जिसमें उन्हें सुना जा सकता है कि किस तरह से उन्होंने नीतीश के डीएनए पर सवाल उठाकर उनपर व्यक्तिगत हमला किया था। ललन सिंह ने इसी वीडियो के आधार पर अब भाजपा नेताओं से जवाब मांगा है। साथ ही उन्होंने कहा कि कैसे भाजपा प्रधानमंत्री के खिलाफ बोलने को पिछड़े वर्ग का अपमान बता रही है?