झारखंड बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट अप्रैल में जारी होने की संभावना [Jharkhand Board 10th and 12th result is expected to be released in April]

IDTV Indradhanush
2 Min Read

रांची। झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) ने मैट्रिक और इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन 11 फरवरी से 4 मार्च 2025 तक किया था।

परीक्षाएं सफलतापूर्वक संपन्न होने के बाद 25 मार्च तक प्रैक्टिकल परीक्षाएं भी पूरी करवाई गईं। अब छात्रों को रिजल्ट का इंतजार है, जो इसी माह घोषित किया जा सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार JAC बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट 20 से 30 अप्रैल के बीच जारी कर सकता है।

हालांकि बोर्ड की ओर से अभी तक आधिकारिक तारीख की घोषणा नहीं हुई है। पिछले वर्ष 10वीं का रिजल्ट 19 अप्रैल और 12वीं का रिजल्ट 30 अप्रैल को घोषित किया गया था, इसलिए इस साल भी इसी अवधि के आसपास रिजल्ट आने की उम्मीद है।

7 लाख छात्रों को रिजल्ट का इंतजार

इस वर्ष झारखंड बोर्ड की 10वीं और 12वीं परीक्षाओं में करीब 7 लाख छात्रों ने भाग लिया था। परीक्षा परिणाम ऑनलाइन जारी किया जाएगा जिसे छात्र JAC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं। जल्द ही रिजल्ट की आधिकारिक तारीख घोषित होने की संभावना है, इसलिए छात्र बोर्ड की वेबसाइट पर नजर बनाए रखें।

इसे भी पढ़ें

झारखंड में 12वीं बोर्ड के रिजल्ट जारी, लड़कियां फिर आगे, साइंस में 72.7, कॉमर्स में 90.6 और आर्ट्स में 93.16 परीक्षार्थी सफल

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं