रांची। साहेबगंज के पूर्व डीसी रामनिवास यादव और पूर्व सीएम हेमंत सोरेन के प्रेस सलाहाकर रहे अभिषेक प्रसाद पिंटू की मुश्किलें फिर से बढ़नेवाली हैं।
ईडी एक बार फिर साहिबगंज के नींबू पहाड़ में अवैध खनन मामले में जांच तेज करने जा रही है। इस केस से जुड़े गवाहों को प्रभावित करने से जुड़े मामले की जांच भी अब ईडी करेगी।
ईडी IAS रामनिवास यादव और पिंटू को समन भेजने की तैयारी कर रही है। बता दें कि दो दिन पहले ही झारखंड हाईकोर्ट ने नींबू पहाड़ से जुड़े मामले में सीबीआई जांच पर लगी रोक हटाई है।
इसके बाद अब ईडी भी इसकी जांच को लेकर रेस हो गई है। सीबीआइ जांच पर लगी रोक के कारण ईडी भी संदिग्धों से पूछताछ नहीं कर पा रही थी। अब मामले की जांच फिर नये सिरे से शुरू होगी।
इस मामले में विजय हांसदा ने सबसे पहले नींबू पहाड़ पर अवैध खनन को लेकर शिकायत दर्ज कराई थी।
एफआईआर को संज्ञान में लेकर ईडी ने ईसीआईआर दर्ज किया था। इसके आधार पर 3 जनवरी को अभिषेक प्रसाद पिंटू, रामनिवास यादव, आर्किटेक्ट विनोद सिंह एवं रोशन कुमार सिंह के यहां छापेमारी हुई थी।
ईडी अब तक मनी लॉन्ड्रिंग के एंगल से मामले की जांच कर रही थी। वहीं, विजय हांसदा ने खुद मामले में सीबीआई जांच की मांग की थी।
हाईकोर्ट ने तब सीबीआई को निर्देश दिया था कि उक्त मामले में यदि उचित साक्ष्य हैं तो एजेंसी मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच कर सकती है।
इसे भी पढ़ें
नशे की लत छुड़ाने के लिए परिवारों का मजबूत सहारा जरूरी: प्रधानमंत्री मोदी