IAS Vinay Chaubey: हजारीबाग जमीन घोटाले में विनय चौबे पर होगा केस [Vinay Chaubey will face a case in Hazaribagh land scam]

0
58
Ad3

IAS Vinay Chaubey:

हजारीबाग। निलंबित आईएएस अधिकारी विनय चौबे के खिलाफ एसीबी चौथा केस करने की तैयारी में है। जांच एजेंसी ने अब हजारीबाग के जमीन घोटाले से जुड़े मामले में सरकार से चौबे के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की अनुमति मांगी है। यह गैर मजरुआ वन भूमि वर्ष 2010 में विनय कुमार सिंह और स्निग्धा सिंह के नाम पर दाखिल खारिज कर दिया गया था। उस समय विनय चौबे हजारीबाग के डीसी थे।

जबकि सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट के आदेश के मुताबिक यह संरक्षित वन क्षेत्र की जमीन थी। एसीबी ने इसकी जांच के लिए 2015 में प्रारंभिक जांच (पीई) दर्ज की थी। जांच में पता चला कि हजारीबाग सदर अंचल के खाता संख्या 95 की इस जमीन का अफसरों की मिलीभगत से दाखिल-खारिज किया गया था।

इसे भी पढ़ें

IAS Vinay Chaubey: अब खास महल जमीन के फर्जीवाड़े में फंसे IAS विनय चौबे, होगा केस