मुंबई, एजेंसियां। अगर आप नये साल में गाड़ी खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो ये खबर आपके लिए है. हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (HMIL) ने अपनी सभी मॉडल्स की गाड़ियों के दाम बढ़ाने का फैसला लिया है।
HMIL गाड़ियों के दाम में 25,000 रुपये तक की बढ़ोतरी करेगा। नई कीमतें 1 जनवरी से लागू होंगी। कीमतों में बढ़ोतरी की मुख्य वजह इनपुट कॉस्ट में लगातार वृद्धि होना है। इसके अलावा प्रतिकूल विनिमय दर (एडवर्स एक्सचेंज रेट) और लॉजिस्टिक्स कॉस्ट का बढ़ने के कारण में कीमतों में वृद्धि की जा रही है।
बता दें कि एक कंपनी अगर गाड़ियों के दाम बढ़ाती है तो दूसरी कंपनियां भी कीमतों में बढ़ोतरी करती है. ऐसे में नये साल में दूसरी कंपनियों के कार भी महंगी हो सकती है।
इनपुट कॉस्ट में बढ़ोतरी के कारण कीमतों में वृद्धि आवश्यक : तरुण गर्ग
HMIL के पूर्णकालिक निदेशक और मुख्य परिचालन अधिकारी तरुण गर्ग ने कहा कि हमारा प्रयास हमेशा बढ़ती लागत को यथासंभव हद तक वहन करने का होता है, जिससे हमारे ग्राहकों पर न्यूनतम प्रभाव सुनिश्चित हो सके।
आगे कहा कि इनपुट कॉस्ट में लगातार बढ़ोतरी के कारण कीमतों में वृद्धि करना आवश्यक हो गया था। तरुण गर्ग ने कहा कि सभी मॉडल्स की गाड़ियों की कीमतों में बढ़ोतरी की जायेगी और अधिकतम 25,000 रुपये तक बढ़ाये जायेंगे। कीमतों में बढ़ोतरी 1 जनवरी, 2025 से लागू हो जायेगी।
इसे भी पढ़ें
हुंडई की बिक्री मार्च में सात प्रतिशत बढ़कर 7,77,876 इकाई रही