प. चंपारण: बिहार के पश्चिमी चंपारण जिले के चौतरवा थाना क्षेत्र के कोल्हुआ गांव में पति-पत्नी के बीच खाने में ज्यादा नमक को लेकर विवाद में पति की हत्या कर दी गई।
जानकारी के अनुसार घर में चिकन बना था। चिकन में नमक ज्यादा होने को लेकर पति-पत्नी के बीच झगड़ा हुआ और फिर मारपीट हो गई। इस दौरान लोहे की रॉड और बांस के डंडे से वार कर उसकी हत्या कर दी गई।
पुलिस ने पत्नी और साली को किया गिरफ्तार
चौतरवा थाना के थानाध्यक्ष संजीत कुमार का कहना है कि खाना बनाने को लेकर झगड़ा शुरू हुआ था।
मामले में पुलिस मृतक (शमशेर आलम उर्फ लल्लू) की पत्नी शहनाज बेगम एवं उसकी नाबालिग साली को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
दरअसल, शमशेर आलम उर्फ लल्लू कल शाम गुजरात से कमाकर घर लौटा था। हालांकि सुबह घर के बाहर उसका शव मिला। यह घटना आग की तरह फैल गई और लोगों की भीड़ जुट गई।
परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और बथवरिया थानाध्यक्ष कामेश कुमार ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बगहा अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया।
इसे भी पढ़ें
पत्नी और बेटी की हत्या के आरोपी को झारखंड हाईकोर्ट ने किया बरी