धनबाद। साल के अंतिम रविवार को मैथन डैम पर सैलानियों की भारी भीड़ उमड़ी, जहां लोगों ने डैम के किनारे पिकनिक मनाया और नौकाविहार का आनंद लिया। झारखंड और पश्चिम बंगाल के विभिन्न क्षेत्रों से सैलानी सुबह से ही वाहनों पर सवार होकर डैम पहुंचे।
दिन चढ़ने के साथ सैलानियों की संख्या बढ़ी और वे डैम के प्राकृतिक सौंदर्य का लुत्फ उठाते नजर आए। युवा और बच्चे फिल्मी गानों पर थिरकते हुए पिकनिक का मजा ले रहे थे।
सुरक्षा व्यवस्था में चाक-चौबंद इंतजाम
सुरक्षा के दृष्टिकोण से डैम पर सीआईएसएफ, पुलिस और होमगार्ड जवानों की तैनाती की गई थी। सीआईएसएफ के जवान ड्रोन कैमरे और दूरबीन से निगरानी करते हुए सैलानियों की सुरक्षा सुनिश्चित कर रहे थे।
पार्कों, थर्ड डाइक, सुलेमान पार्क जैसे प्रमुख स्थानों पर सैलानी मोबाइल से सेल्फी लेते हुए प्राकृतिक सौंदर्य का आनंद ले रहे थे।
जाम की स्थिति और प्रशासनिक व्यवस्था
डैम पर वाहनों की लंबी कतारें लगी रही, जिससे जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई। सुरक्षाकर्मियों ने तत्परता से जाम हटाया। डीवीसी प्रबंधन द्वारा पार्क की व्यवस्था की गई थी, लेकिन वाहनों की संख्या इतनी अधिक थी कि कई सैलानी अपने वाहन दूर पार्क करके मस्ती करने लगे।
प्रशासन ने सैलानियों की भीड़ को देखते हुए आगामी नववर्ष 1 जनवरी को डैम पर वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी है।
इसे भी पढ़ें
झारखंड के प्रमुख पर्यटन स्थल: प्राकृतिक सौंदर्य और सांस्कृतिक धरोहर की भूमि