न्यूयार्क, एजेंसियां। अमेरिकन सोसायटी ऑफ क्लिनिकल ऑन्कोलॉजी (ASCO) की एक नई स्टडी आई है।
इस स्टडी के मुताबिक HPV वायरस से होने वाले कैंसर की वैक्सीन सिर्फ महिलाओं ही नहीं, बल्कि पुरुषों को भी होने वाले कई तरह के कैंसर को रोकने में कारगर है।
यह वैक्सीन एनल कैंसर, मुंह के कैंसर, गले के कैंसर और पीनाइल कैंसर को भी रोक सकती है।
अब तक HPV वैक्सीन को सिर्फ सर्वाइकल कैंसर के लिए ही कारगर माना जा रहा था।
चूंकि सर्वाइकल कैंसर सिर्फ महिलाओं को होता है तो इसे महिलाओं की वैक्सीन माना जाता था।
नई स्टडी ने संभावनाओं के नए दरवाजे खोल दिए हैं।
दुनिया की सबसे घातक बीमारियों में से एक है कैंसर। हार्ट डिजीज के बाद दूसरे नंबर पर सबसे जानलेवा बीमारी भी है।
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के मुताबिक, कैंसर हर साल करीब 1 करोड़ लोगों की जान लेता है यानी दुनिया की हर छठी मौत कैंसर के कारण हो रही है।
बड़ी मुश्किल ये है कि इतनी तरक्की के बाद भी इसका सटीक इलाज अभी तक नहीं मिल पाया है।
सर्वाइकल कैंसर (Cervical Cancer) को काफी हद तक वैक्सीन के जरिए रोका जा सकता है।
विश्व स्वास्थ्य संगठन के मुताबिक करीब 95% सर्वाइकल कैंसर की वजह ह्यूमन पैपिलोमा वायरस (HPV) है।
इसे रोकने के लिए भारत में साल 2008 से Gardasil और Cervarix नाम की दो वैक्सीन उपलब्ध हैं।
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के मुताबिक, साल 2018 में दुनिया में पांच लाख 70 हजार महिलाएं HPV वायरस से संक्रमित होकर सर्वाइकल कैंसर से ग्रसित हुईं। इनमें से 3 लाख, 11 हजार की मौत हो गई।
भारत में हर साल सर्वाइकल कैंसर के करीब 1 लाख 25 हजार नए मामले आते हैं और इनमें से 77 हजार को जान गंवानी पड़ती है।
इसकी एक बड़ी वजह लोगों में वैक्सीन को लेकर जागरूकता की कमी है। अगर सबको HPV वैक्सीन लगाई जाए तो इनमें से ज्यादातर महिलाओं की जान बच सकती है।
इसे भी पढ़ें
रवीना टंडन ने बुजुर्ग महिला को पीटा, वीडियो वायरल, एक्सीडेंट बाद हुई मारपीट