बोकारो। स्वास्थ्य विभाग में एक नया मामला सामने आया है जो सिस्टम पर सवाल खड़ा करता है। बोकारो के पेटरवार स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के गैरेज में अवैध रूप से होटल खोल दिया गया है।
केंद्र के लिए खरीदे गए एसी और फ्रिज होटल में लगा दिए गए। शिकायत मिलने पर कुछ दिन पहले सिविल सर्जन ने निरीक्षण किया और होटल को बंद कराया। निरीक्षण के दौरान कई डॉक्टर भी गायब मिले, जिनके खिलाफ कार्रवाई की सिफारिश की गई।
कार्रवाई के बाद सिविल सर्जन का तबादला
हालांकि, कुछ दिनों बाद सिविल सर्जन का तबादला हो गया और होटल फिर से खोल दिया गया। सामुदायिक केंद्र के प्रभारी डॉ. कुंदन राज ने बताया कि भर्ती मरीजों, खासकर कुपोषित बच्चों को पोषाहार मिले इसके लिए तत्कालिक रूप से गैराज में भोजन बनाने की व्यवस्था की गई है।
इसका भुगतान मरीजों के लिए मिलने वाले पैसे से ही किया जा रहा है। स्थाई होटल पर विचार हो रहा है। इधर, स्वास्थ्य सचिवालय ने बताया कि उन्हें इस मामले की कोई सूचना नहीं मिली है।
बोकारो के नए सिविल सर्जन ने भी मामले से अनभिज्ञता जताई और कहा कि अगर होटल खुला है तो जांच कर उसे बंद कराया जाएगा।
इसे भी पढ़ें
Civil Surgeon Transfer: स्वास्थ्य विभाग ने किया 17 पदाधिकारियों का तबादला, देखें लिस्ट