नई दिल्ली। गाजियाबाद में दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे पर मंगलवार को भीषण सड़क हादसा हुआ। नोएडा में एक बस और कार में भीषण टक्कर हो गयी। इस हादसे में 6 लोगों की मौत मौके पर ही हो गयी। जबकि 2 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। जानकारी के अनुसार गलत दिशा में आ रही स्कूल बस ने कार में टक्कर मारी है। मौके पर पुलिस ने पहुंच कर बस ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है।
मरनेवाले एक ही परिवार के
मेरठ के थाना इंचौली के धनपुर गांव का रहने वाला परिवार TUV कार से खाटू श्याम के दर्शन करने जा रहा था। कार में 4 बच्चे भी सवार थे। तभी दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे पर गलत दिशा से आ रही बस ने कार में टक्कर मार दी।
पूरी गलती बस ड्राइवर की: पुलिस
घटना को लेकर पुलिस ने बताया कि बस नोएडा के बाल भारती स्कूल की है। ड्राइवर दिल्ली से लौट रहा था। गाजीपुर में उसने CNG भरवाई और रॉन्ग साइड पर चल रहा था। इस हादसे में पूरी गलती बस ड्राइवर की है। बताया जा रहा है कि बस करीब 8 किलोमीटर तक रॉन्ग साइड में दौड़ी। बस ड्राइवर का नाम प्रेमपाल है। उसके नशे में होने की बात भी सामने आ रही है। पुलिस ने ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ जारी है।