नई दिल्ली,एजेंसियां। गर्मी आते ही सूरज की विकराल रुप ले लेता है। इससे हमारे रोजमर्रा के जीवन में बड़ी परेशानियां उत्पन्न होती हैं।
इनमें एक बड़ी परेशानी है चिलचिलाति धूप के कारण घर की छत पर रखे पानी की टंकी का गर्म होना।
इससे हमें पूरे दिन गर्म पानी का इस्तेमाल करना पड़ता है। टंकी से आ रहे गर्म पानी की वजह से नहाना तो दूर हाथ धोने में भी परेशानी होती है।
इसके अलावा किचन के काम करने में भी दिक्कत होती है क्योंकि बिना पानी कोई काम होता ही नहीं।
धूप में गर्म पानी से नहाने के बाद घमोरियां और लू जैसी परेशानियां भी हो सकती हैं। अगर आप भी इस समस्या से जूझ रहे हैं तो हम आपको टंकी का पानी ठंडा रखने की कुछ ट्रिक्स बता रहे हैं।
इनकी मदद से आप जब भी नल खोलेंगे ठंडा पानी ही मिलेगा।
थर्माकोल से टंकी को करें कवर
थर्मोकोल एक अच्छा इंसुलेटर होता है जो बाहरी तापमान को टंकी के अंदर तक पहुंचने से रो सकता है।
इसलिए थर्मोकोल का उपयोग टंकी के आसपास करने से पानी ठंडा रखने में मदद मिलती है।
दरअसल थर्मोकोल की परतें गर्मी को अब्सॉर्ब नहीं करतीं है जिससे पानी का तापमान लंबे समय तक कंट्रोल रहता है।
इसके लिए आप टंकी को थर्माकोल से पूरी तरह कवर कर दीजिए। आपको किसी भी स्टेशनरी की शॉप पर कम एमएम वाला पतला थर्मोकॉल मिल जाएगा।
जिसे टंकी के आजू-बाजू टेप की मदद से लगा दीजिए। चाहें तो टंकी के ढक्कन को भी थर्मोकॉल से ढक सकते हैं।
टैंक करें इन रंगों से पेंट
वॉटर टैंक को ठंडा रखने के लिए लाइट कलर की भी ले सकते हैं। इसके लिए आपको टंकी पर लाइट कलर पेंट अप्लाई करना होगा।
दरअसल गाढ़ा रंग गर्मी को तेजी से एब्जॉर्ब करता है। जिससे वजह से टंकी जल्दी गर्म हो जाती है।
इसलिए टंकी पर हल्के रंग का पेंट लगा सकते हैं। इससे धूप टंकी पर बेअसर साबित हो सकती है।
सीधी धूप से बचाएं
वॉटर टैंक को ठंडा रखने के लिए टंकी को मोटे कट्टे से ढक सकते हैं। दरअसल कट्टे की वजह से धूप सीधे टंकी पर नहीं पड़ेगी, जिससे पानी गर्म नहीं होगा।
इसके लिए आपको टंकी के साइज़ के हिसाब से कट्टे को आपस में सिलकर टंकी का कवर बनाना होगा।
इस उपाय से पानी को ठंडा रखने के साथ-साथ टंकी की उम्र भी बढ़ जाती है। क्योंकि ये सूरज की हानिकारक किरणों से टंकी को सुरक्षित रखता है।
इसे भी पढ़ें