रांची। हरमनप्रीत की कप्तानी में भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने रविवार को अपने क्वार्टर फाइनल मुकाबले में ग्रेट ब्रिटेन को हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली। मैच काफी रोमांचक रहा था, 1-1 से ड्रॉ होने के बाद भारत ने शूटआउट में ब्रिटेन को 4-2 से मात दी।
हालांकि भारतीय टीम की जीत के बाद भी मुकाबला विवादों में घिर गया। सबसे बड़ा विवाद यही रहा कि मैच में रेड कार्ड के कारण 17वें मिनट में अमित रोहिदास को बाहर कर दिया था।
इसके बाद 43वें मिनट तक भारतीय टीम सिर्फ 10 खिलाड़ियों से ही खेलती रही। इसे सोशल मीडिया में कुछ लोग बेइमानी बताते रहे।
इस मामले में हॉकी इंडिया ने आधिकारिक तौर पर शिकायत दर्ज कराई है। हॉकी इंडिया ने आधिकारिक रूप से पेरिस ओलंपिक 2024 में अंपायरिंग और फैसलों की गुणवत्ता को लेकर चिंता जाहिर की है।
शिकायत में कहा गया है कि भारत और ग्रेट ब्रिटेन के बीच अहम मैच का हवाला दिया गया, इस मैच में अंपायरिंग में अनिरंतरता रही, जिससे मैच के नतीजे पर असर पड़ सकता था।
भोलानाथ ने 3 प्वाइंटस पर उठाये सवाल
हॉकी इंडिया के महासचिव भोलानाथ सिंह ने 3 पॉइंट्स पर सवाल उठाते हुए कहा कि वीडियो अंपायर ने अनिरंतर रिव्यू लिए।
विशेष रूप से एक भारतीय खिलाड़ी को जब रेड कार्ड दिखाया गया, जिससे वीडियो रिव्यू सिस्टम पर विश्वास घटा है।
वहीं, शूट आउट के दौरान गोल पोस्ट के पीछे से एक गोलकीपर को कोचिंग दी गई। इसके अलावा शूट आउट के दौरान एक गोलकीपर ने वीडियो टैबलेट का इस्तेमाल किया।
इसे भी पढ़ें
पेरिस ओलंपिकः 16 सदस्यीय पुरुष हॉकी टीम का ऐलान, हरमनप्रीत कप्तान