चक्रधरपुर। चक्रधरपुर रेल मंडल के अंतर्गत बांसपानी रेलवे स्टेशन के पास सोमवार को एक बड़ा हादसा हुआ। एक हाइवा अनियंत्रित होकर ऊंचाई से सीधे रेल लाइन पर गिर गया। इस दुर्घटना में हाइवा चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे तुरंत इलाज के लिए जोड़ा टिस्को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है।
हादसे के कारण बांसपानी-जरूली रेल खंड पर मालगाड़ियों का परिचालन चार घंटे तक बाधित रहा
हाइवा ढलान से फिसलते हुए सीधा रेलवे ट्रैक पर
घटना स्थल पर रेलवे लाइन के समानांतर एक ऊंचाई पर सड़क मार्ग है। हादसा उस समय हुआ जब हाइवा चालक का वाहन पर से नियंत्रण छूट गया। हाइवा ढलान से फिसलते हुए सीधा रेलवे ट्रैक पर जा गिरा। दुर्घटना इतनी भीषण थी कि हाइवा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और चालक अंदर फंसा रह गया।
स्थानीय लोगों और रेलवे कर्मियों की मदद से चालक को किसी तरह वाहन से बाहर निकाला गया। उसे प्राथमिक उपचार के बाद जोड़ा स्थित टिस्को अस्पताल ले जाया गया।
मालगाड़ियों का संचालन बाधित
हाइवा के रेलवे ट्रैक पर गिरने से बांसपानी-जरूली रेल खंड पर चार घंटे तक मालगाड़ियों का परिचालन ठप हो गया। रेलवे ने त्वरित कार्रवाई करते हुए ट्रैक को खाली कराया और परिचालन बहाल किया।
रेलवे प्रशासन और स्थानीय पुलिस ने हादसे की जांच शुरू कर दी है। शुरुआती रिपोर्ट के अनुसार, हाइवा के अनियंत्रित होने का कारण सड़क किनारे की ढलान और चालक का नियंत्रण खोना बताया जा रहा है।
इसे भी पढ़ें
झारखंड और ओडिशा के लिए खुशखबरी, 3 नयी रेल लाइन से विकास को मिलेगी गति