Hindi compulsory in Maharashtra school: महाराष्ट्र के स्कूलों में हिंदी अनिवार्य करने का फैसला रद्द, कक्षा 1-5वीं तक तीसरी लैंग्वेज बनाया था [The decision to make Hindi compulsory in Maharashtra schools has been cancelled, Hindi was made the third language from class 1 to 5]

0
173
Ad3

Hindi compulsory in Maharashtra school:

मुंबई, एजेंसियां। महाराष्ट्र सरकार ने तीन भाषा नीति से जुड़े अपने 16 और 17 अप्रैल को जारी आदेश रद्द कर दिए। इसका लगातार विरोध हो रहा था। CM देवेंद्र फडणवीस और दोनों डिप्टी CM ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। CM ने कहा- तीन भाषा नीति को लेकर शिक्षाविद नरेंद्र जाधव की अध्यक्षता में कमेटी बनाई गई है। इसके रिपोर्ट के बाद ही हिंदी की भूमिका पर अंतिम फैसला लिया जाएगा।

Hindi compulsory in Maharashtra school: हिंदी की पढ़ाई अनिवार्य कर दी गई थी:

महाराष्ट्र सरकार ने 16 अप्रैल को हिंदी को तीसरी अनिवार्य भाषा बना दिया था। कक्षा 1 से 5वीं तक पढ़ने वाले स्टूडेंट्स तीसरी भाषा के तौर पर हिंदी के अलावा भी दूसरी भारतीय भाषाएं चुन सकते हैं। विरोध के बाद 17 जून को संशोधित आदेश जारी किया था, जिसमें हिंदी को ऑप्शनल बनाया गया।

इसे भी पढ़ें

देवेंद्र फडणवीस शाम 5.30 बजे लेंगे CM पद की शपथ,अजीत के साथ एकनाथ शिंदे भी बनेंगे डिप्टी सीएम