Hijab in Chatra: चतरा में हिजाब को लेकर बवाल, छात्राओं ने लगाया मारपीट का आरोप

0
40
Ad3

Hijab in Chatra:

चतरा। चतरा जिले के मारवाड़ी मोहल्ला स्थित प्लस टू गर्ल्स हाई स्कूल में हिजाब पहनने को लेकर विवाद हो गया। छात्राओं ने हिजाब पहनने से रोकने और मारपीट करने का आरोप लगाते हुए स्कूल परिसर में विरोध प्रदर्शन किया।

छात्राओं का कहना है कि प्रिंसिपल नीतू प्रजापति, शिक्षिका पल्लवी सीमा किरण और शिक्षक रविंद्र कुमार ने हिजाब पहनने पर उनके साथ मारपीट की। कई छात्राएं घायल हो गईं, जिन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया।

स्कूल परिसर में अभिभावकों का हंगामाः

घटना की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में अभिभावक और स्थानीय लोग स्कूल पहुंच गए। उन्होंने आरोपित प्रिंसिपल को हटाने की मांग की, जिससे स्कूल में तनाव का माहौल बन गया।

प्रिंसिपल ने आरोपों को किया खारिजः

प्राचार्या नीतू प्रजापति ने छात्राओं के आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया। उन्होंने कहा कि स्कूल में किसी तरह का धार्मिक भेदभाव नहीं होता। विवाद स्वच्छता कार्यक्रम के दौरान हुआ, जिसका गलत मतलब निकाला जा रहा है। उन्होंने सच्चाई सामने लाने के लिए सीसीटीवी फुटेज की जांच की मांग की है।
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए सदर अनुमंडल पदाधिकारी (एसडीओ) जहूर आलम और सदर थाना प्रभारी विपिन कुमार मौके पर पहुंचे। उन्होंने छात्राओं और अभिभावकों को शांत कराया और निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया।

अस्पताल में बंद कमरे में छात्राओं से पूछताछः

सदर अस्पताल में एक बंद कमरे में छात्राओं से विस्तृत पूछताछ की गई। पूछताछ में कई छात्राओं ने बताया कि शिक्षक रविंद्र कुमार उन्हें “दूसरे देश का” कहकर बुलाते हैं। वहीं, शिक्षिका किरण पर आरोप है कि वह कई बार हिजाब छीनकर फेंक चुकी हैं और हिजाब न हटाने पर टीसी काटने की धमकी देती हैं।

जांच के बाद होगी सख्त कार्रवाई: एसडीओ

एसडीओ जहूर आलम ने बताया कि शुरुआती जांच में स्कूल में किसी तरह का स्पष्ट भेदभाव नहीं पाया गया है। उन्होंने कहा कि मामले की गहराई से जांच की जा रही है और दोषी पाए जाने पर संबंधित व्यक्तियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

इसे भी पढ़ें

बांग्लादेशः रब्बानी बोले एक-एक मूर्ति तोड़े सरकार, सभी लड़कियां हिजाब पहनें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here