रांची। लैंड स्कैम के जरिये मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपी पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की ओर से प्रोविजनल बेल के लिए दाखिल याचिका पर झारखंड हाईकोर्ट में कल सुनवाई होगी।
हाईकोर्ट की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, हेमंत सोरेन की याचिका न्यायाधीश रंगोन मुखोपाध्याय की कोर्ट में सुनवाई के लिए सूचीबद्ध हुई है।
दरअसल 30 अप्रैल को रांची PMLA (प्रीवेन्शन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट) की विशेष कोर्ट ने हेमंत सोरेन को प्रोविजनल बेल देने से इनकार कर दिया था।
कोर्ट के इस आदेश को हेमंत सोरेन ने हाईकोर्ट में चुनौती दी है। उन्होंने अपनी अपील में हाईकोर्ट से तीन दिनों की प्रोविजनल बेल मांगी है।
याचिका में उन्होंने कोर्ट से आग्रह किया है कि उन्हें अपने चाचा के अंतिम संस्कार में शामिल होने की अनुमति दी जाये।
बता दें कि शनिवार की सुबह झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन के बड़े भाई राजा राम सोरेन का निधन हो गया था। उम्र के आखिरी पड़ाव में बीमारी से लड़ते हुए उनकी मृत्यु हो गयी थी। राजाराम सोरेन रांची में ही रहते थे।
इसे भी पढ़ें
I.N.D.I.A. की मुश्किल बढ़ा रहे JMM के बागी; सीता, चमरा और लोबिन के बाद जयप्रकाश ने भी पकड़ी अलग राह