रांची। झारखंड के निलंबित चीफ इंजीनियर वीरेंद्र राम एंड फैमिली ने महंगे शौक के मामले में विराट कोहली को भी पीछे छोड़ दिया है। उनकी ठाट-बाट ऐसी है कि वे जो पानी पीते हैं, उनता महंगा पानी तो विराट भी नहीं पीते। दरअसल विराट कोहली Evian कंपनी का पानी पीते हैं, जो 600 रुपये की बोतल आती है। वहीं, वीरेंद्र राम एंड फैमिली भी इसी कंपनी का पाती पीती है, लेकिन उसकी कीमत 600 से रुपये बोतल से 4000 रुपये प्रति लीटर तक है। वीरेंद्र राम एंड फैमिली की इस शानो शौकत ने पूरे झारखंड को चौंका दिया है। इसके बाद से ही फ्रांस का पानी Evian चर्चा में है।
इडी की छापेमारी में वीरेंद्र राम के आवास से यह पानी मिला है। विराट अपने फिटनेस और तनाव दूर करने के लिए ये पानी पीते हैं। लेकिन वीरेंद्र राम एंड फैमिली विलासिता में यह पानी पीती है।
क्या खास है इस पानी में
यह पानी वजन घटाने, तनाव दूर रखने और त्वचा को अच्छा रखने का काम करता है। इसमें कैल्शियम, मैग्नीशियम, क्लोराइड, पोटेशियम और सोडियम जैसे रासायनिक गुण अन्य ब्रांड के पानी की तुलना में अधिक होते हैं। यह पानी पूरी तरह केमिकल मुक्त और नेचुरल होता है। यह स्वाद में थोड़ा नमकीन होता है क्योंकि यह बहुत कठोर और मिनरल होते है। बाजार में कई तरह के हार्ड वाटर हैं लेकिन एवियन में अधिक पहचानने योग्य स्वाद है। यह हार्ड वाटर है इसलिए यह जल्दी प्यास बुझाता है। इस पानी का पीएच लेवल 7 से 7.2 के पीएच के बीच है। लेकिन यह क्षारीय नहीं है। इस पानी का स्वाद भी काफी अच्छा होता है। इसको पीने के बाद एक तरोताजगी महसूस होने लगती है। शरीर में गजब की ऊर्जा का अनुभव किया जाता है।