कोलकाता, एजेंसियां। बीएसएफ के दक्षिण बंगाल फ्रंटियर के 149वीं बटालियन के जवानों ने लोकसभा चुनाव को लेकर बांग्लादेश सीमा के आसपास सख्ती और कड़ी कर दी है।
इसी सख्ती के कारण मुर्शिदाबाद जिले में बांग्लादेश सीमा पर ड्रग्स तस्करी की कोशिश को नाकाम करते हुए बीएसएफ जवानों ने 2.2 किलो हेरोइन जब्त किया है।
तस्कर इन हेरोइन को भारतीय सीमा से बांग्लादेश में तस्करी की करने की फ़िराक में थे। जब्त हेरोइन का कुल बाजार मूल्य 2.2 करोड़ रुपये बताया गया है।
हालांकि अब तक ये खुलासा नहीं हो सका है कि इस हेरोइन के साथ तस्करों को पकड़ा जा सका है या नहीं।
इसे भी पढ़ें