रांची। पूर्व सीएम हेमंत सोरेन 5 फरवरी को झारखंड विधानसभा में होनेवाले फ्लोर टेस्ट में शामिल होंगे। पीएमएलए कोर्ट ने इसकी अनुमति प्रदान कर दी है। शनिवार को ही फ्लोर टेस्ट में शामिल होने के लिए हेमंत सोरेन ने पीएमएलए कोर्ट में याचिका दाखिल कर अनुमति मांगी थी।
इसमें कहा गया था कि राज्यपाल ने पांच फरवरी को सुबह 11 बजे चंपई सोरेन सरकार के विश्वास मत के लिए समय निर्धारित किया है। हेमंत सोरेन अभी ईडी के न्यायिक हिरासत में हैं। इसलिए उन्हें 5 फरवरी को 11 बजे एक घंटे के लिए विधानसभा सत्र में विश्वास मत के दौरान उपस्थित रहने की अनुमति दी जाये।
इस अनुमति के लिए हेमंत सोरेन के अधिवक्ता ने अदालत में पूर्व में पारित किये गये कई आदेश पेश किये। ईडी के विशेष न्यायाधीश दिनेश राय की अदालत ने अर्जी पर सुनवाई करते हुए हेमंत सोरेन को विश्वास मत के दौरान सुबह 11 बजे विधानसभा में उपस्थिति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।
हेमंत सोरेन की ओर से महाधिवक्ता राजीव रंजन ने पक्ष रखा। बताते चलें कि हेमंत सोरेन पांच दिनों के ईडी के रिमांड पर हैं। ईडी ने हेमंत सोरेन को 31 जनवरी की रात गिरफ्तार किया था। उन्हें शनिवार को ही ईडी ने रिमांड पर लिया है।
इसे भी पढ़ें