रांची। झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अगले हफ्ते 6 जनवरी को ‘मंईयां सम्मान योजना’ की नई किस्त जारी करेंगे। इस योजना के तहत राज्य की करीब 56 लाख महिलाओं को 2500 रुपये सीधे उनके बैंक खातों में ट्रांसफर किए जाएंगे।
समारोह का आयोजन नामकुम के खोजा टोली मैदान में होगा, जहां मुख्यमंत्री दोपहर एक बजे कार्यक्रम की शुरुआत करेंगे। इस आयोजन में राज्यभर से लगभग तीन लाख महिलाओं के शामिल होने की संभावना जताई जा रही है।
मंईयां सम्मान योजना में बड़ा बदलाव
पहले यह समारोह 28 दिसंबर को होने वाला था, लेकिन पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन के कारण राज्य में सात दिन के राजकीय शोक के कारण इसे स्थगित कर दिया गया था।
इस कार्यक्रम से पहले, 26-27 दिसंबर को परीक्षण के तौर पर हर जिले की 100-200 महिलाओं के खाते में पैसे ट्रांसफर किए गए थे। दिसंबर महीने में विधानसभा चुनाव की घोषणा से पहले कैबिनेट ने मंईयां सम्मान योजना की राशि को 1000 रुपये से बढ़ाकर 2500 रुपये करने का निर्णय लिया था।
इसे भी पढ़ें
28 दिसंबर को महिलाओं के खाते में आयेगी मंईयां सम्मान योजना की राशि