रांची : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन गुरूवार को अपना 48वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस मौके पर उन्होंने पिता दिशोम गुरु शिबू सोरेन और मां रुपी सोरेन से आशीर्वाद लिया।
इस मुलाकात की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए उन्होंने कहा कि जन्मदिन के अवसर पर देश और राज्य के कोने-कोने से कई लोगों के शुभकामना संदेश आ रहे हैं। आप सभी के इस अपार स्नेह, प्यार और आशीर्वाद से अभिभूत हूं।
आप सभी का यह साथ मुझे दिन-रात झारखंड वासियों के हक-अधिकार के लिए काम करने की शक्ति देता है। आप सभी को अनेक-अनेक धन्यवाद, आभार और जोहार।
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के जन्मदिन के मौके पर उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा तथा कई अन्य राजनेताओं ने बधाई दी है।