रांची। पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने झारखंड विधानसभा में होनेवाले फ्लोर टेस्ट में शामिल होने के लिए कोर्ट से अनुमति मांगी है। इसके लिए हेमंत सोरेन की ओर से PPMLA की विशेष अदालत में एक याचिका दाखिल की गई है।
इसमें हेमंत ने फ्लोर टेस्ट में शामिल होने की अनुमति मांगी है। विधानसभा में फ्लोर टेस्ट 5 फरवरी को होना है। दायर याचिका में कहा गया है कि 5 फरवरी को एक घंटे के लिए विधानसभा जाने की अनुमति दी जाए।
बताते चलें कि हेमंत सोरेन जमीन घोटाला मामले में ईडी की रिमांड पर हैं। यह पांच दिनों की रिमांड है। रिमांड की अवधि शनिवार से ही शुरू हुई है।
इसे भी पढ़ें