रांची : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सोमवार को पिता दिशोम गुरु शिबू सोरेन के साथ रामगढ़ के नेमरा में अपने दादा और अमर शहीद सोबरन मांझी के शहादत दिवस के अवसर पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
इस मौके पर उन्होंने कहा कि महाजनी कुप्रथा, शोषण और दमन के विरुद्ध पूज्यनीय दादाजी का संघर्ष और बलिदान अजर है, अमर है। दमनकारियों के खिलाफ संघर्ष करते हुए भी शिक्षा की अलख जलाते हुए पूज्यनीय दादाजी ने वंचित समाज के नौनिहालों को शिक्षित करने का अपना अभियान जारी रखा।
शिक्षा के प्रति उनका प्रेम, त्याग और समर्पण हम सभी के लिए प्रेरणादायी है। वंचित समाज शिक्षित होगा तभी आगे बढ़ेगा, यही उनका सपना था। इसी सपने को सार्थक करने का मैं प्रयास कर रहा हूं। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास तथा परिसंपत्तियों का वितरण किया।