रांची। लैंड स्कैम केस के आरोपी एवं झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन एक बार फिर झारखंड हाईकोर्ट की शरण में हैं।
उन्होंने झारखंड हाईकोर्ट से जमानत की गुहार लगाई है। उन्होंने अपने अधिवक्ता के माध्यम से हाईकोर्ट में नियमित जमानत याचिका दाखिल की है।
साथ ही हेमंत सोरेन के अधिवक्ता ने मेंशन मेमो के माध्यम से हाईकोर्ट से यह आग्रह किया है कि हेमंत की जमानत याचिका पर जल्द सुनवाई की जाये।
अब अदालत उनके आग्रह को स्वीकार करती है या नहीं, यह देखना महत्वपूर्ण होगा। बता दें कि हेमंत सोरेन ने पिछले दिनों सुप्रीम कोर्ट से अपनी जमानत याचिका वापस ले ली थी।
जिसके बाद अब उन्होंने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। बताते चलें कि ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में 31 जनवरी की रात को हेमंत सोरेन को इस्तीफा देने के बाद गिरफ्तार किया था।
वहीं इसी केस में अफसर अली, अंतू तिर्की, प्रियरंजन सहाय, विपिन सिंह और इरशाद की भी गिरफ्तारी हो चुकी है।
इसे भी पढ़ें