रांची : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सोमवार को खेलगांव स्थित टाना भगत स्टेडियम में 2500 युवाओं को ऑफर लेटर सौंपा। कौशल प्राप्त युवाओं को अरविंद टेक्सटाइल, किशोर एक्सपोर्ट्स तथा गणपति क्रिएशन के अलावा अन्य कंपनियों के लिए ऑफर लेटर सौंपा गया।
कार्यक्रम में पहुंचे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने हाथ हिलाकर स्टेडियम में मौजूद युवाओं का अभिवादन किया। इससे पहले मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निर्देश पर प्रमंडल स्तरीय रोजगार मेले का आयोजन कर करीब 56 हजार युवाओं को निजी क्षेत्र में ऑफर लेटर दिया है।
सरकार की यह पहल स्थानीय युवाओं को निजी क्षेत्र में 75 फीसदी नियोजन देने की दिशा में उठाया गया कदम है।
इसे भी पढ़ें
वापस लौटी CRPF, सीएम आवास के 500 मीटर के दायरे में धारा-144 लागू
ईडी की पूछताछ के बीच हेमंत सोरेन का विरोध करने पहुंची भीम सेना