रांची। हेमंत सोरेन सरकार ने राजधानी रांची के स्कूली बच्चों का ख्याल रखा है। शपथ ग्रहण समारोह के कारण 28 नवंबर को राजधानी रांची के सभी निजी एवं सरकारी विद्यालयों के साथ-साथ अल्पसंख्यक विद्यालय बंद रहेंगे।
यह फैसला इसलिए लिया गया है कि बच्चों को कोई परेशानी न हो। क्योंकि अक्सर इस प्रकार के बड़े समारोह और रैलियों के कारण स्कूली बसें जाम फंस जाती है, जिसके चलते बच्चे घंटों भूख प्यास और अन्य समस्याओं से परेशान रहते हैं।
इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी रांची ने यह निर्णय लिया है। उनके द्वारा गुरुवार को मोरहाबादी मैदान में मुख्यमंत्री एवं मंत्रिपरिषद के सदस्यों के शपथ ग्रहण समारोह के दौरान राज्यभर से लगभग एक लाख से ऊपर आगंतुकों के आने के कारण शहर में होने वाले जाम की संभावना को देखते हुए विद्यालय को पूर्णत: बंद रखने का निर्देश दिया गया है।
जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय से निर्गत पत्र के अनुसार विद्यालय संचालित होने के कारण स्कूल बस से आने वाले छात्र शहर में लगने वाले जाम में फंस सकते हैं। जो छात्र हित में उचित प्रतीत नहीं होने की बात कही गई है।
इस संबंध में कई अभिभावक द्वारा कल विद्यालय बंद रखने का आग्रह किए जाने का हवाला देते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी ने यह कदम उठाया है। हालांकि रांची जिला में शहरी क्षेत्रों के बाहर के स्कूल खुले हैं और कक्षाएं चल रही हैं।
इसे भी पढ़ें
हेमंत के शपथ ग्रहण में शामिल होने वाले नेताओं को राजकीय अतिथि का दर्जा