SSP बोले- पार्टनरशिप विवाद है
मेरठ, एजेंसियां। यूपी के मेरठ में पहली बार हेलिकॉप्टर लूट का मामला सामने आया है। यहां पायलट रवींद्र सिंह ने मेरठ SSP से इसकी शिकायत की है।
आरोप लगाया कि डॉक्टर भीमराव अंबेडकर हवाई पट्टी पर 15-20 लोग जबरन घुस आए। उन्होंने मारपीट की। इसके बाद हेलिकॉप्टर के पुर्जे-पुर्जे खोलकर ले गये।
रवींद्र सिंह ने बताया- दबंगों ने मुझे धमकाते हुए कहा कि शांत खड़े रहो, वरना तेरी दोनों टांगें काट देंगे।
इसके बाद हेलिकॉप्टर के पार्ट्स अलग किए, ट्रक में भरे और लादकर ले गए। 16 टायर वाले ट्रक पर राजस्थान का नंबर था।
एसपी बोले-पुरानी घटना
हालांकि, मामले पर SSP विपिन ताडा ने कहा- हेलिकॉप्टर लूट की शिकायत मिली है। घटना 4 महीने पुरानी है।
प्रथम दृष्ट्या मामला एविएशन कंपनी के 2 पार्टनर के बीच का लग रहा है। किसी विवाद को लेकर दोनों का झगड़ा है। जांच CO (ब्रह्मपुरी) को दी गई है।
इसे भी पढ़ें