HEC Mazdoor Sangh: एचईसी मजदूर संघ 9 जुलाई की देशव्यापी हड़ताल में नहीं होगा शामिल [HEC Mazdoor Sangh will not participate in the nationwide strike on 9th July]

0
8

HEC Mazdoor Sangh: उत्पादन जारी रखने पर जोर

रांची। एचईसी मजदूर संघ के महामंत्री रमाशंकर प्रसाद ने 9 जुलाई को प्रस्तावित देशव्यापी हड़ताल से अलग रहने का एलान किया है। सोमवार को जारी प्रेस विज्ञप्ति में उन्होंने स्पष्ट किया कि एचईसी मजदूर संघ, जो भारतीय मजदूर संघ से संबद्ध है, देशहित, उद्योग हित और मजदूर हित को ध्यान में रखते हुए इस हड़ताल में भाग नहीं लेगा।

HEC Mazdoor Sangh: रमाशंकर प्रसाद ने कहा

रमाशंकर प्रसाद ने कहा कि वर्तमान में एचईसी (Heavy Engineering Corporation) अत्यंत संकटपूर्ण दौर से गुजर रही है, ऐसे में उत्पादन को रोकना संस्था और कर्मचारियों दोनों के लिए नुकसानदायक होगा। उन्होंने ज़ोर देकर कहा कि “उत्पादन होगा तभी एचईसी का उद्धार होगा।” इसलिए संघ का मानना है कि इस समय हड़ताल से बचते हुए उद्योग हित में लगातार काम करते रहना जरूरी है।

HEC Mazdoor Sangh: महामंत्री ने यह भी बताया

महामंत्री ने यह भी बताया कि एचईसी को पुनर्जीवित करने की दिशा में एक सकारात्मक पहल चल रही है और इसका लाभ तभी मिलेगा जब सभी कर्मचारी नियमित रूप से कार्य करें। उन्होंने सभी कर्मचारियों से अपील की कि वे अपने कार्यस्थल पर उपस्थित रहें और उद्योग को संकट से निकालने में सहयोग करें।एचईसी मजदूर संघ का यह निर्णय दर्शाता है कि संगठन न केवल अपने सदस्यों के हितों की रक्षा कर रहा है, बल्कि राष्ट्र निर्माण और औद्योगिक विकास की जिम्मेदारी को भी गंभीरता से ले रहा है।

इसे भी पढ़ें

HEC कर्मचारियों का धैर्य टूटा, वेतन के लिए 9 जुलाई को हड़ताल तय

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here